विराट कोहली ने आस्ट्रेलिया पर 'सीमा लांघने' का लगाया आरोप
बेंगलुरू, 7 मार्च | भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बेंगलुरू में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान आस्ट्रेलियाई टीम द्वारा सीमा लांघने के आरोप लगाए हैं। कोहली ने कहा है कि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने मैच के
बेंगलुरू, 7 मार्च | भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बेंगलुरू में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान आस्ट्रेलियाई टीम द्वारा सीमा लांघने के आरोप लगाए हैं। कोहली ने कहा है कि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने मैच के दौरान कई बार निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) के इस्तेमाल के लिए ड्रेसिंग रूम में बैठे सहयोगी स्टाफ की मदद ली जो लैपटॉप और टीवी पर नजरें टिकाए हुए बैठे थे।
कोहली ने मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड से इसकी शिकायत भी की है। मैच के चौथे दिन उमेश यादव की गेंद पर आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ को मैदानी अंपायर ने पगबाधा करार दे दिया था। स्मिथ ने इसके लिए दूसरे छोर पर खड़े सहयोग बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब से विचार किया, फिर ड्रेसिंग रूम की तरफ गर्दन हिला रिव्यू लेने के बारे में पूछा, लेकिन तभी अंपायर निजेल लॉन्ग ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और स्मिथ को ऐसा करने से रोका। स्मिथ इसके बाद बाहर चले गए।
कोहली ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैंने ऐसा दो बार होते देखा। जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तब मैंने अंपयार को इसके बारे में बताया कि यह दो बार हो चुका है। मैंने देखा कि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ड्रेसिंग रुम की ओर बार-बार देख रहे थे और इसके लिए कप्तान स्मिथ को अंपयार ने रोका भी।" अश्विन ने तोड़ा बिशन सिंह बेदी के रिकॉर्ड को, भारतीय टेस्ट क्रिकेट के बने किंग
कोहली ने कहा, "क्योंकि हमने यह देखा और इसकी शिकायत मैच रेफरी से की। हमने अंपायर से कहा कि वे पिछले तीन दिन से ऐसा कर रहे हैं और इसे अब रोकना होगा।" उन्होंने कहा, "क्रिकेट मैदान पर नियमों को आप लांघ नहीं सकते। छींटाकशी करना अलग चीज है। उन्होंने जो किया मैं उस शब्द का प्रयोग नहीं करना चाहता। मैं क्रिकेट के मैदान पर कभी ऐसा नहीं करूंगा।"
इस दौरान एक पत्रकार ने जब उनसे पूछा कि क्या यह शब्द 'बेईमानी' है तो कोहली ने हंसी के साथ जवाब देते हुए कहा, "मैं यह नहीं कह सकता, शायद आप कह सकते हैं।" उन्होंने कहा, "मैं इस मुद्दे पर इससे ज्यादा कुछ और नहीं कहना चाहता। वीडियो सभी के सामने हैं। ऐसा लगातार हो रहा था और इसलिए अंपायर को लगा कि यह दोबारा हो सकता है।" कोहली ने कहा, "हमने मैदान पर अपने फैसले खुद लिए। हमने मंजूरी के लिए ड्रेसिंग रूम की ओर नहीं देखा।"
Trending