नई दिल्ली, 6 मई | भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की तारीफ करते हुए दोनों के साथ बल्लेबाजी करने के अपने अनुभव को साझा किया है। रहाणे ने कहा कि दोनों शानदार बल्लेबाज हैं, लेकिन खेल को लेकर उनका दृष्टिकोण अलग है।
रहाणे ने एल्सा कॉर्प अनावरण से इतर जूम एप के जरिए कहा, "यह दोनों काफी बड़े खिलाड़ी हैं। विराट की शैली काफी अलग है। स्टीव की शैली उससे भी काफी अलग है। खेल को लेकर इन दोनों का दृष्टिकोण अलग है।"
रहाणे ने कहा, "दोनों स्पिन और तेज गेंदबाजों को भी काफी अच्छे से खेलते हैं। मुझे राजस्थान रॉयल्स में स्मिथ के साथ बल्लेबाजी करना पसंद था। विराट के साथ बल्लेबाजी करने में भी मजा आता है। हम दोनों एक दूसरे के साथ का लुत्फ उठाते हैं। हम एक दूसरे की सफलता का भी जश्न मनाते हैं। हम दोनों के बीच आपसी समझ अच्छी है और बल्लेबाजी करते हुए हम एक दूसरे पर काफी भरोसा करते हैं।"