भारतीय क्रिकेट टीम ()
बेंगलुरू, 1 मार्च (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को देश के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दिए जाने वाले प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर अवार्ड के लिए चुना गया है। कोहली के अलावा देश को मौजूदा शीर्ष स्पिन गेंदबाज और हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को दिलीप सरदेसाई अवार्ड पुरस्कार से नवाजा जाएगा। विजय हजारे ट्रॉफी : वरूण और राहुल की धारदार गेंदबाजी, 126 रनों से जीती झारखंड की टीम
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को एक बयान जारी कर यह घोषणा की। बीसीसीआई द्वारा आठ मार्च को आयोजित पुरस्कार समारोह में खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
कोहली पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीसरी बार यह पुरस्कार हासिल करेंगे। इससे पहले वह 2011-12 और 2014-15 में यह अवार्ड जीत चुके हैं।