Advertisement
Advertisement
Advertisement

जीत के बाद कोहली बोले- भारत में 5 टेस्ट सेंटर होने चाहिए, तभी आएगा टेस्ट क्रिकेट का असली मजा !

रांची, 22 अक्टूबर | भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां खेले गए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में पारी और 212 रन से जीत दर्ज करके सीरीज में 3-0 क्लीन स्वीप हासिल कर लिया।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat October 22, 2019 • 16:08 PM
जीत के बाद कोहली बोले- भारत में 5 टेस्ट सेंटर होने चाहिए, तभी आएगा टेस्ट क्रिकेट का असली मजा ! Image
जीत के बाद कोहली बोले- भारत में 5 टेस्ट सेंटर होने चाहिए, तभी आएगा टेस्ट क्रिकेट का असली मजा ! Image (twitter)
Advertisement

रांची, 22 अक्टूबर | भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां खेले गए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में पारी और 212 रन से जीत दर्ज करके सीरीज में 3-0 क्लीन स्वीप हासिल कर लिया। इस जीत के बावजूद हालांकि भारतीय कप्तान विराट कोहली स्टेडियम में आए दर्शकों की संख्या से खुश नहीं है और उनका मानना है कि देश में कम से कम पांच टेस्ट सेंटर होने चाहिए ताकि लोगों को मैच देखने के लिए प्रेरित किया जा सके और वे स्टेडियम में आकर मैच देख सके।

कोहली ने मंगलवार को मैच समाप्ति के बाद कहा, "मेरे विचार से हमारे पास कम से कम पांच टेस्ट मैच खेलने के मुख्य सेंटर होने चाहिए। जो भी टीम भारत में टेस्ट मैच खेलने आए उन्हें ये पता होना चाहिए कि वे इन पांच टेस्ट सेंटर पर मैच खेलने वाली है।"

Trending


उन्होंने कहा, "मैं राज्य संघों, रोटेशन और सब बातों से सहमत हूं। यह वनडे और टी-20 क्रिकेट के लिए सही है।"

कप्तान ने कहा, "लेकिन जब टेस्ट क्रिकेट की बात आती है तो जो टीमें भारत खेलने आती है, उन्हें पता होनी चाहिए कि वे इन पांच सेंटरों में खेलने जा रही है। जब हम कहीं खेलने जाते हैं तो हमें पता होता है कि हम इन स्थानों पर मैच खेलने जा रहे हैं।"

रांची में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) स्टेडियम की दर्शक क्षमता 39000 है जबकि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के लिए केवल 1500 टिकट ही बिके थे।


Cricket Scorecard

Advertisement