कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में होम ग्राउंड पर शतक जमाने से चुके कोहली
6 दिसंबर , नई दिल्ली (Cricketnmore) । भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन विराट कोहली के रूप में भारत का पांचवां विकेट गिरा। कोहली 88 रन बनाकर तेज गेंदबाज काइल
6 दिसंबर , नई दिल्ली (Cricketnmore)। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन विराट कोहली के रूप में भारत का पांचवां विकेट गिरा। कोहली 88 रन बनाकर तेज गेंदबाज काइल अबॉट का शिकार बने। विराट कोहली अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक लगाने से चुक गए। शतक ना बना पाने के साथ ही विराट कोहली अपने होम ग्राउंड पर कप्तान के तौर पर शतक लगाने से महरूम हो गए। शतक से चुकते ही कोहली टेस्ट करियर में 3000 रन पूरे करने से भी चुक गए हैं।
भारतीय क्रिकेट इतिहास में यदि कप्तान के तौर पर अपने होम ग्राउंड पर टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने की बात की जाए तो सिर्फ सुनिल गवास्कर और सचिन तेंदुलकर ही हैं जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में कप्तान के तौर पर अपने होम ग्राउंड पर शतक जमाया है। गवास्कर ने ऐसा कारनामा 4 बार किया है औऱ अपने होम ग्राउंड मुंबई में 1 बार गवास्कर ने दोहरा शतक भी जमाया था। तो वहीं सचिन ने 1 बार ही इस लाजबाव कारनामें को कर पाने में सफल हो पाए हैं।
Trending
गवास्कर ने अपने होम ग्राउंड मुंबई पर पहला शतक 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 119 रन बनाए थे और इसके बाद 1977 में इंग्लैंड के खिलाफ 108 , 1979 में 123 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ औऱ 1986 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 103 रन बनाए थे। गवास्कर ने दोहरा शतक 205 रन मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1978 में जमाया था।
भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने 200 टेस्ट मैच के करियर में अपने होम ग्राउंड पर एक मात्र शतक 148 रन श्रीलंका के खिलाफ 1997 में जमाया था।