Advertisement

कोहली सीमित ओवर क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: गावस्कर

नई दिल्ली, 29 मार्च | वर्ल्ड टी-20 में बेहतरीन क्रिकेट खेलने वाले विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उन्हें वर्तमान में सीमित ओवर क्रिकेट में विश्व का सबसे अच्छा बल्लेबाज करार दिया। गावस्कर ने

Advertisement
कोहली सीमित ओवर क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: गावस्कर
कोहली सीमित ओवर क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: गावस्कर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 29, 2016 • 07:40 PM

नई दिल्ली, 29 मार्च | वर्ल्ड टी-20 में बेहतरीन क्रिकेट खेलने वाले विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उन्हें वर्तमान में सीमित ओवर क्रिकेट में विश्व का सबसे अच्छा बल्लेबाज करार दिया। गावस्कर ने समाचार चैनल से कहा, "इस समय वह सीमित ओवर क्रिकेट के सबसे शानदार बल्लेबाज हैं। इसमें जरा सा भी शक नहीं है, क्योंकि वह अभूतपूर्व से भी परे हैं। वह कुछ और ही हैं।"

वर्ल्ड टी-20 में कोहली ने भारत के लिए महत्वपूर्ण किरदार निभाया है और केवल चार मैचों में ही 184 रन बनाए हैं। आस्ट्रेलिया के साथ हुए मुकाबले में उन्होंने पूरी बाजी पटलते हुए टीम को सेमीफाइनल में प्रवेश दिलाया।

कोहली के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए गावस्कर ने कहा कि उन्होंने यह साबित किया है कि टी-20 में बल्लेबाज सीधे बल्ले से खेलकर भी रन बना सकते हैं। उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में कोहली के संयम बनाए रखने और दबाव में रहते हुए भी अच्छी पारी खेलने की विलक्षण क्षमता की तारीफ की। गावस्कर ने कहा, "उनके रिकॉर्ड को देखिए, जब भारत को रन बनाने या हासिल करने की जरूरत होती है। हमेशा वह जीत दिलाते हैं। शुक्र है कि वह भारत के लिए खेल रहे हैं।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 29, 2016 • 07:40 PM

एजेंसी

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement