kolkata knight riders beat rajasthan royals by 86 runs (Image Source: Google)
शिवम मावी (4/21) और लॉकी फर्ग्यूसन (3/18) की शानदार गेंदबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 54वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 86 रनों के बड़े अंतर से हराया। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 171 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 16.1 ओवर में 85 रनों पर ढेर हो गई।
इस जीत के साथ ही कोलकाता ने प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। मुंबई इंडियंस को अगर अब प्लेऑफ में जाना है तो उसे अपने आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को कम से कम 171 रनों से हराना होगा।