Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: सुनील नारायण के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन को लेकर KKR ने तोड़ी चुप्पी

IPL 2020: कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज सुनील नारायण के गेंदबाजी एक्शन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिये सुनील नारायण को रिपोर्ट किया गया है। ऐसे

Advertisement
KKR franchise has released an official statement after Sunil Narine is reported for suspect bowling
KKR franchise has released an official statement after Sunil Narine is reported for suspect bowling (Sunil Narine suspect bowling action ( Image Source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 12, 2020 • 05:12 PM

IPL 2020: कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज सुनील नारायण के गेंदबाजी एक्शन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिये सुनील नारायण को रिपोर्ट किया गया है। ऐसे में अगर सुनील नारायण इस मामले में दोषी पाये गये तो फिर उन्हें गेंदबाजी करने से रोका जा सकता है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 12, 2020 • 05:12 PM

अब इस मामले में केकेआर टीम मैनेजमेंट की तरफ से बयान आया है। केकेआर ऑफिशियल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, 'टीम को सुनील नारायण की गेंदबाजी एक्शन पर मैच ऑफिशियल की स्टेटमेंट के बारे में जानकर आश्चर्य हुआ। सुनील नारायण ने इस सीजन में आईपीएल के छह मैचों में शिरकत की है और किसी भी अधिकारी ने औपचारिक या अनौपचारिक रूप से उनकी गेंदबाजी एक्शन को लेकर चिंता व्यक्त नहीं की है। सुनील नारायण को अबू धाबी में 10 अक्टूबर, 2020 को KXIP के मैच के बाद मैच ऑफिशियल द्वारा संदिग्ध एक्शन के लिए सूचित किया गया था। यह बयान फ्रेंचाइज़ी और सुनील नारायण के लिए आश्चर्य की बात है।'

Trending

ऑफिशियल की तरफ से आगे कहा गया, 'सुनील नारायण ने 2012 के बाद से आईपीएल में 115 से अधिक मैच खेले हैं और 2015 के बाद से वह 68 मैचों में नजर आ चुके हैं। जब उन्हें आखिरी बार आईपीएल सीजन के दौरान संदिग्ध एक्शन के लिए रिपोर्ट किया गया था। इसके अलावा SRASSC और ICC द्वारा उनके गेंदबाजी एक्शन में किसी तरह की गड़बड़ नहीं पाई गई और उन्हें गेंदबाजी के लिए मंजूरी दे दी गई थी।'

केकेआर ऑफिशियल ने कहा, 'हम उस प्रक्रिया के प्रति सम्मानजनक हैं जो आईपीएल ने अपनी कार्रवाई की समीक्षा करने के लिए रखी है। इस मामले में हम आईपीएल के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि जल्द से जल्द इस मामले पर एक उचित समाधान होना चाहिए। हम इस मामले की प्रक्रिया की तेजी में आईपीएल द्वारा दिए जा रहे सहयोग की सराहना करते हैं।'

Advertisement

Advertisement