आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Auction) में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम 64.3 करोड़ के सबसे मोटे पर्स के साथ खरीदारी करने उतेरगी। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन विदेशी खिलाड़ियों के नाम जिन्हें KKR अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाने के लिए करोड़ों लुटा सकती हैं। जान लें कि इस लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का भी एक फेवरेट खिलाड़ी शामिल हैं।
3. जॉनी बेयरस्टो (jonny bairstow): केकेआर ने अपने विकेटकीपर बैटर जैसे क्विंटन डी कॉक और रहमानुल्लाह गुरबाज़ को रिलीज कर दिया है, ऐसे में अब उन्हें एक विस्फोटक विकेटकीपर की जरूरत है। यही वज़ह है वो ऑक्शन में इंग्लिश क्रिकेटर जॉनी बेयरस्टो को टारगेट कर सकते हैं। जान लें कि पिछले सीजन जॉनी बतौर रिप्लेसमेंट बनकर मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे जहां उन्होंने सिर्फ 2 मैचों में 42.50 की औसत और 184.78 की स्ट्राइक रेट से 85 रन बनाए। आईपीएल में उनके नाम 52 मैचों में लगभग 35 की औसत और 146.07 की स्ट्राइक रेट से 1674 रन दर्ज हैं।
2. मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana): बेबी मलिंगा के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी के फेवरेट खिलाड़ियों में से एक मथीशा पथिराना भी उन खिलाड़ियों में शामिल रहेंगे जिन्हें KKR मिनी ऑक्शन में खरीदकर अपनी स्क्वाड में ऐड करना चाहेगी। ये श्रीलंकाई खिलाड़ी 32 IPL मैचों का अनुभव रखता है जिसमें उन्होंने 47 विकेट चटकाए हैं। पथिराना डेथ ओवर्स में कमाल की गेंदबाज़ी करते हैं, जिस वज़ह से KKR की उन पर निगाहें होंगी।