मोहम्मद सिराज (3/30) और कुलदीप यादव (3/51) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत ने श्रीलंका को 215 रनों पर ढेर कर दिया। सिराज और कुलदीप के अलावा, उमरान मलिक ने सात ओवर में 2/48 विकेट, जबकि अक्षर पटेल ने पांच ओवर में 1/16 एक विकेट हासिल किया।
श्रीलंका अच्छा चल रहा था, जिसमें डेब्यू करने वाले नुवानिडू फर्नांडो (50) ने डेब्यू पर अर्धशतक लगाया और कुसल मेंडिस के साथ 73 रन की साझेदारी की। लेकिन 17वें ओवर से स्पिन की शुरूआत ने उन्हें 102/2 से 126/6 कर दिया। श्रीलंका को 200 के पार ले जाने में वानिन्दु हसरंगा, डुनिथ वेल्लेज और कसुन राजिथ ने कुछ शानदार शॉट खेले।
टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरे भारत के सिराज और मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की। हालांकि इस दौरान श्रीलंका के बल्लेबाजों ने कुछ बाउंड्रियां भी लगाई।