Advertisement

2nd Test: क्रेग ब्रैथवेट औऱ मिकाइल लुइस ने इंग्लैंड की धरती पर बनाया खास रिकॉर्ड, 15 साल बाद हुआ ऐसा

England vs West Indies 2nd Test: वेस्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) औऱ मिकाइल लुइस (Mikyle Louis) ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की...

Advertisement
2nd Test: क्रेग ब्रैथवेट औऱ मिकाइल लुइस ने इंग्लैंड की धरती पर बनाया खास रिकॉर्ड, 15 साल बाद हुआ ऐसा
2nd Test: क्रेग ब्रैथवेट औऱ मिकाइल लुइस ने इंग्लैंड की धरती पर बनाया खास रिकॉर्ड, 15 साल बाद हुआ ऐसा (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 19, 2024 • 05:28 PM

15 साल बाद ऐसा हुआ है जब इंग्लैंड के  खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेले गए टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 50 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी की है। 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ चेस्टर ली स्ट्रीट में खेले गए टेस्ट में क्रिस गेल औऱ डेवोन स्मिथ की जोड़ी ने फॉलोऑन के दौरान पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े थे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 19, 2024 • 05:28 PM

स्पिनर शोएब बशीर ने लुईस को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा, यह इंग्लैंड की धरती पर उनका पहला टेस्ट विकेट है। ब्रैथवेट ने 72 गेंदों में 48 रन (आठ चौके) और लुईस ने 41 गेंदों में 21 रन ( दो चौके) रन की पारी खेली। 

Trending

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड ने पहले दिन पहली पारी मे 416 रन बनाए। जिसमें  ओली पोप ने अपना छठा शतक जड़ते हुए 167 गेंदों में 15 चौकों औऱ 1 छक्के की बदौलत 121 रन की पारी खेली। इसके अलावा बेन डकेट ने 71 रन और कप्तान बेन स्टोक्स ने 59 रन की पारी खेली।

टीमें:

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड, शोएब बशीर।

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाज़े, कावेम हॉज, जेसन होल्डर, जोशुआ दा सिल्वा (विकेट कीपर), अल्जारी जोसेफ, केविन सिंक्लेयर, शमर जोसेफ, जेडन सील्स।

Advertisement


Advertisement