England vs West Indies 2nd Test: इंग्लैंड के गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान अपनी तेज गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। वुड पारी के 10वें ओवर में गेंदबाजी करने उतरे इस ओवर में सबसे धीमी गेंद 148.38 KMPH की स्पीड से डाली।
मार्क वुड ओवर की पहली गेंद 150.15 Kmph की स्पीड से डाली। दूसरी गेंद 154.65 Kmph, तीसरी गेंद 153.20 Kmph, चौथी गेंद 148.38 Kmph की स्पीड से डाली। ओवर की पांचवीं गेंद सबसे तेज रही जो उन्होंने 155.30 Kmph की स्पीड से डाली। छठी और आखिरी गेंद पर स्पीड 153.20 Kmph रही।
इसके साथ ही उन्होंने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यह टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी द्वारा डाला गया सबसे तेज पहला ओवर है। साथ ही यह इंग्लैंड की सरजमीं पर किसी इंग्लिश खिलाड़ी द्वारा फेंका गया सबसे तेज ओवर है।
The fastest over by an England bowler at home
— England Cricket (@englandcricket) July 19, 2024
Welcome to the series, Woody pic.twitter.com/qsqJv0YDJk