Mark wood
PAK vs ENG 2nd Test: मार्क वुड के आगे पाकिस्तान ने टेके घुटने, मुल्तान टेस्ट 26 रनों से जीता इंग्लैंड
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान में खेला गया था जिसे सोमवार (12 दिसंबर 2022) को इंग्लैंड ने 26 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में मेहमानों ने मेजबानों के सामने 355 रनों का लक्ष्य रखा था जिसको चेज करते हुए पाकिस्तान सिर्फ 328 रन ही बना सकी और मैच गंवा बैठी। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट गन गेंदबाज मार्क वुड ने चटकाए। वुड ने 6 विकेट अपने नाम किये। सीरीज में इंग्लैंड ने 2-0 से भी कब्जा कर लिया है।
इससे पहले, मुल्तान टेस्ट में इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद पहली पारी में उन्होंने बेन डकेट (63) और ओली पोप (60) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 281 रन बनाए। इस दौरान पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले युवा गेंदबाज़ अबरार अहमद ने 22 ओवर में 114 रन देकर 7 विकेट झटके।