Mark Wood Injured: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का आठवां मुकाबला बुधवार, 26 फरवरी को इंग्लैंड और अफगानिस्तान (ENG vs AFG) के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां से इंग्लिश टीम से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज़ मार्क वुड (Mark Wood) चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए हैं।
ये पूरी घटना अफगानिस्तान की इनिग के आठवें ओवर में घटी। मार्क वुड अपने कोटे का चौथा ओवर करने आए थे जिसकी चौथी गेंद डालने के बाद वो दर्द में दिखे। आपको बता दें कि वुड के बाएं पैर के घुटने पर दर्द हो रहा था जिस वज़ह से उन्हें मेडिकल टीम का सहारा लेना पड़ा। यही वजह है वो अपना ओवर पूरा करने के बाद मैदान से बाहर चले गए। इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए मार्क वुड की इंजरी पर अपडेट दिया है।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है। ये भी जान लीजिए कि अफगानी टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है, वहीं दूसरी तरफ इंग्लिश टीम एक बदलाव के साथ मैदान पर आई है। ब्रायडेन कार्स चोटिल होने के कारण बाहर हुए हैं, वहीं उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में जेमी ओवरटन को शामिल किया गया है।
Mark Wood is currently off the field after picking up a suspected injury to his left knee.
— England Cricket (@englandcricket) February 26, 2025
Wishing you the best, Woody pic.twitter.com/ntwrO9okz4