भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से ठीक पहले इंग्लैंड को एक नहीं बल्कि दो बड़े बूस्ट मिले हैं। जोफ्रा आर्चर की वापसी के साथ मार्क वुड भी मैदान पर लौटे हैं। लॉर्ड्स टेस्ट से पहले ये इंग्लिश पेस अटैक को नई धार देने वाला संकेत माना जा रहा है।
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाना है और उससे एक दिन पहले यानी बुधवार, 9 जुलाई को इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया। सबसे बड़ा सरप्राइज था जोश टंग की जगह जोफ्रा आर्चर की वापसी चार साल बाद वो टेस्ट क्रिकेट में फिर से इंग्लैंड के लिए उतरेंगे।
लेकिन जोफ्रा की वापसी के साथ ही इंग्लैंड को दूसरी बड़ी राहत यह है कि लंबे वक्त से चोट से जूझ रहे मार्क वुड भी अब एक्शन में लौट आए हैं। उन्हें लॉर्ड्स में इंग्लैंड के नेट्स सेशन के दौरान गेंदबाज़ी करते देखा गया। हालांकि उन्होंने अभी अपनी पूरी रफ्तार नहीं पकड़ी, लेकिन अपने फुल रन-अप से बॉलिंग करना इस बात का साफ संकेत है कि वो भी जल्दी ही वापसी के लिए तैयार हो सकते हैं।