ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच प्रतिष्ठित एशेज सीरीज का आगाज़ हो चुका है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने शुक्रवार (21 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम में मार्क वुड की वापसी हुई है लेकिन मैच से पहले वुड ने ये भी बता दिया कि वो इस सीरीज के सभी पांच मैच खेलेंगे या नहीं।
मैच से पहले दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "ये साफ है कि मैं पांचों मैच तो नहीं खेलूंगा। हम हर मैच के बाद आंकलन करेंगे कि मेरी फिटनेस कैसी है और मैं कितनी तेज़ गेंदबाजी कर पा रहा हूं और फिर उसके अनुसार ही फैसला लिया जाएगा कि मैं कौन से मैच में खेलंगू और कौन से मैच में नहीं।"
इस मैच की बात करें तो यहां इससे पहले हुए पांच टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ही जीती है लेकिन इस इतिहास को बनाए रखने के लिए इंग्लिश टीम को पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी भी करनी होगी लेकिन फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है क्योंकि पहले दिन लंच तक इंग्लिश टीम ने अपने 4 बहुमूल्य विकेट गंवा दिए और स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 105 रन लगे हैं। क्रीज़ पर हैरी ब्रूक और कप्तान बेन स्टोक्स मौजूद हैं और अब उनसे बड़ी पारियों की उम्मीद है।
"Definitely not."
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 21, 2025
Mark Wood reveals he won't be playing in every #Ashes Test this summer. pic.twitter.com/NlbWD0j2kA