Aus vs eng
LIVE मैच में हुए कॉमेडी. स्टीव स्मिथ को आउट नहीं दे रहे थे अंपायर; जोस बटलर थे वज़ह
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ वनडे सीरीज में शानदार फॉर्म में दिखे। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मुकाबलों में उन्होंने 80 और 94 रनों की पारी खेली। हालांकि तीसरे मैच में वह ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके और महज़ 21 रन बनाकर आउट हुए। इसी दौरान मेलबर्न के मैदान पर एक मज़ेदार घटना घटी और अब इसी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पारी के 46वें ओवर में ओली स्टोन ने स्टीव स्मिथ को फंसाया। स्मिथ के बैट से टकराकर गेंद विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों में गई थी, लेकिन इसी बीच बटलर ने अपील करना जरूरी नहीं समझा और चिल करते दिखे। इंग्लिश कैप्टन को भरोसा था कि अंपायर खुद-ब-खुद बल्लेबाज़ को आउट देंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।