ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने गुरुवार, 08 जनवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी मुकाबला खेला। गौरतलब है कि सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन (AUS vs ENG 5th Test) उस्मान ख्वाजा को इंग्लिश टीम के सभी खिलाड़ियों ने गॉर्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मान दिया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इंग्लिश टीम ने तालियां बजाकर किया स्वागत: सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन जैसे ही उस्मान ख्वाजा मैदान पर बल्लेबाज़ी करने आए वैसे ही इंग्लिश टीम के सभी खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया और उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया। इस घटना से जुड़ा 55 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हो। जान लें कि सिर्फ इंग्लिश खिलाड़ियों ने ही नहीं, बल्कि अंपायर्स ने भी उस्मान ख्वाजा को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया और उनके लिए तालियां बजाई।
आखिरी टेस्ट में फ्लॉप हुए ख्वाजा: 39 साल के बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा अपने करियर के आखिरी इंटरनेशनल मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहे और सिडनी टेस्ट की दो इनिंग में सिर्फ 23 रन ही जोड़ पाए। यहां उन्होंने अपनी पहली इनिंग में 49 गेंदों पर 17 रन बनाए और दूसरी इनिंग में 7 गेंदों पर सिर्फ 6 रन जोड़े। बताते चलें कि पूरी एशेज सीरीज 2025-26 में ही उस्मान ख्वाजा ने औसत प्रदर्शन किया और चार मैचों की 7 इनिंग में 25.14 की औसत से सिर्फ 176 रन जोड़े।