ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में एशेज 2025-26 के पांचवें और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। ये 35वीं बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने एशेज का खिताब अपने नाम किया है। इस जीत के साथ, ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) पॉइंट्स टेबल में टॉप पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है, उन्होंने अब चल रहे 2025-27 साइकिल में आठ में से सात मैच जीत लिए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का PCT अब 87.5 है और ऐसा लग रहा है कि वो एक और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलते हुए नजर आएंगे। इस बीच, इंग्लैंड की WTC में मुश्किलें जारी हैं क्योंकि उन्हें इस साइकिल में छठी हार का सामना करना पड़ा है और वो बांग्लादेश और वेस्टइंडीज से ठीक ऊपर सातवें स्थान पर बने हुए हैं। उनका PCT 35.19 से गिरकर 31.66 हो गया है। उन्होंने WTC 2025-27 साइकिल में अब तक सिर्फ तीन टेस्ट जीते हैं और वो तीन जीत में से दो भारत के खिलाफ और एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई है।
दूसरी टीमों में, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं, जिनका PCT 77.78 और 75 है, जबकि शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम नौ मैचों के बाद चार जीत और उतनी ही हार के साथ छठे स्थान पर संघर्ष कर रही है। भारत के लिए भी फाइनल की राह काफी मुश्किल नजर आ रही है क्योंकि उन्हें श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ अवे सीरीज खेलनी है और ये सीरीज आसान नहीं होगी।
Australia Looks Certain for yet another WTC Final!#Australia #Ashes pic.twitter.com/jD961Fk4YQ
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 8, 2026