AUS vs ENG 5th Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025-26 का पांचवां और आखिरी टेस्ट मुकाबला रविवार, 4 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए इंग्लिश टीम ने अपनी 12 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है।
गस एटकिंसन सीरीज से हुए बाहर: इंग्लैंड के 27 साल के तेज गेंदबाज़ गस एटकिंसन एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि सिडनी टेस्ट मिस करने वाले हैं। दरअसल, इस दाएं हाथ के खिलाड़ी को मेलबर्न टेस्ट के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई थी जिस वज़ह से अब वो सिडनी टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं। गस एटकिंसन से पहले मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर भी चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हुए।
मैथ्यू पॉट्स और शोएब बशीर को मिली जगह: सिडनी टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम के पास सिर्फ 12 ही खिलाड़ियों के विकल्प मौजूद है जिनमें स्पिन गेंदबाज़ शोएब बशीर और तेज गेंदबाज़ मैथ्यू पॉट्स शामिल हैं। ऐसे में ये तय है कि सिडनी टेस्ट में इनमें से किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जरूर जगह मिलेगी।