AUS vs ENG 4th Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां खेल के पहले दिन पूरे 20 विकेट गिरे और सिर्फ 266 बने। हालांकि दिन का खेल ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा जिन्होंने मेहमान टीम इंग्लैंड पर 46 रनों की बढ़त बना ली है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, बॉक्सिंग-डे टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 45.2 ओवर ही मैदान पर टिक पाई और 152 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हुई। ऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल नेसर ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 49 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ एलेक्स कैरी (20) और उस्मान ख्वाजा (29) ही 20 से ज्यादा रन बना सके।
बात करें अगर इंग्लिश गेंदबाज़ों की तो जोश टंग ने मेलबर्न में धमाल मचाया और 11.2 ओवर में सिर्फ 45 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट लिए। उनके अलावा गस एटकिंसन ने 2 विकेट और ब्रायडन कार्स और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट झटका।