England vs West Indies 2nd Test: वेस्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) औऱ मिकाइल लुइस (Mikyle Louis) ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में खास रिकॉर्ड बना दिया। दोनों ने मिलकर 15 ओवर में पहले विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की।
15 साल बाद ऐसा हुआ है जब इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेले गए टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 50 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी की है। 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ चेस्टर ली स्ट्रीट में खेले गए टेस्ट में क्रिस गेल औऱ डेवोन स्मिथ की जोड़ी ने फॉलोऑन के दौरान पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े थे।
स्पिनर शोएब बशीर ने लुईस को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा, यह इंग्लैंड की धरती पर उनका पहला टेस्ट विकेट है। ब्रैथवेट ने 72 गेंदों में 48 रन (आठ चौके) और लुईस ने 41 गेंदों में 21 रन ( दो चौके) रन की पारी खेली।