Krishna Pandey Hit 6 Sixes In A Single Over: एक ओवर में छह छक्के जड़ने का कारनामा बहुत कम देखने को मिलता है। शनिवार (4 जून) को पैट्रियट्स औऱ रॉयल्स के बीच खेले गए पॉन्डिचेरी टी-10 लीग (Pondicherry T10 League) के मुकाबले में यह कमाल देखने को मिला। पैट्रियट्स के बल्लेबाज कृष्णा पांडे (Krishna Pandey) ने 436.84 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली, जिसमे 12 छक्कों औऱ 2 छक्के शामिल थे।
अपनी इस पारी के दौरान कृष्णा ने एक ओवर में छह छक्के जड़े। नितेश ठाकुर द्वारा डाले गए पारी के छठे ओवर में उन्होंने छह छक्के लगाए। हालांकि इस तूफानी पारी की बावजूद भी पैट्रियट्स की टीम जीत हासिल नहीं कर सकी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल्स ने निर्धारित 10 ओवरर में 3 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज आर रघुपति ने 30 गेंदों में चार चौकों और दस छक्कों की मदद से नाबाद 84 रनों की पारी खेली। इसके अलावा लोगेश पी ने 18 गेंद में 30 रन बनाए।
— FanCode (@FanCode) June 4, 2022
He has done the unthinkable! #KrishnaPandey shows what's possible with his heart-stirring hits!
Watch the Pondicherry T10 Highlights, exclusively on #FanCode https://t.co/GMKvSZqNhp pic.twitter.com/y5drnXdIuo