Krishnappa Gowtham (© BCCI)
शिमोगा, 25 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| स्पिनर कृष्णाप्पा गौतम के दूसरी पारी में लिए गए छह विकेटों के दम पर कर्नाटक ने यहां केएससीए नावुले स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच के चौथे और आखिरी दिन मंगलवार को रेलवे को 176 रनों से हरा दिया। कर्नाटक ने रेलवे के सामने चौथी पारी में 362 रनों का लक्ष्य रखा था। रेलवे की टीम 86 ओवरों में सिर्फ 185 रनों पर आउट होकर मैच हार गई।
रेलवे का ऊपरी क्रम और मध्य क्रम तो विकेट पर कुछ देर तक पैर जमा सका लेकिन निचला क्रम बेहद सस्ते में आउट हो गया।
रेलवे ने अपने आखिरी पांच बल्लेबाज महज 22 रनों पर खो दिए। उसके लिए प्रथम सिंह 48 रनों के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे। उनके अलावा सौरभ वाकास्कर ने 43, नीतिन भिले ने 39 रन बनाए। इन तीनों के अलावा कप्तान अरिंदम घोष (नाबाद 24) ही दहाई के आंकड़े में पहुंच सके।