Advertisement
Advertisement
Advertisement

विजय हजारे ट्रॉफी कुणाल पांड्या की बदौलत बड़ौदा की शानदार जीत

नई दिल्ली, 4 मार्च | कुणाल पांड्या के हरफनमौला प्रदर्शन के बल पर बड़ौदा ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-ए में शनिवार को असम को 92 रनों से हराते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा। बड़ौदा

Advertisement
विजय हजारे ट्रॉफी कुणाल पांड्या की बदौलत बड़ौदा की जीत
विजय हजारे ट्रॉफी कुणाल पांड्या की बदौलत बड़ौदा की जीत ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 04, 2017 • 10:24 PM

नई दिल्ली, 4 मार्च | कुणाल पांड्या के हरफनमौला प्रदर्शन के बल पर बड़ौदा ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-ए में शनिवार को असम को 92 रनों से हराते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा। बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांड्या (72), यूसुफ पठान (71) और कप्तान इरफान पठान (50) की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 233 रन बनाए।  VIDEO: रहाणे ने छोड़ा कैच तो कोहली ने किया माफ वहीं रहाणे की वाइफ की निकली हंसी..

बल्ले के बाद पांड्या ने गेंद से असम को पस्त किया। पांड्या ने चार विकेट लेकर असम की पारी 42.3 ओवरों में 141 रनों पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के बाद बड़ौदा के 16 अंक हो गए हैं। विदर्भ की टीम के भी 16 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट के आधार पर बड़ौदा ग्रुप में पहले स्थान पर है। दोनों टीमों को अभी ग्रुप चरण में एक-एक मैच खेलना है। इसी ग्रुप के अन्य मैच में विदर्भ ने हरियाणा को 68 रनों के अंतर से मात दी।

विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गणेश सतीश (78) और अपूर्व वांखड़े (नाबाद 64) के दम पर 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 237 रन बनाए। हरियाणा की टीम अक्षय कानेवाल (29/4) और अक्षय वाखारे (38/3) के सामने टिक नहीं पाई और 42.3 ओवरों में 169 रनों पर ही ढेर हो गई। उसके लिए सर्वाधिक 46 रन शिवम चौहान ने बनाए।

ग्रुप-ए के तीसरे मैच में रेलवे ने ओडिशा को छह विकेट से हराया। ओडिशा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संदीप पटनायक के 85 रनों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए। रेलवे की तरफ से महेश रावत ने नाबाद 88 रनों की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई। रेलवे ने यह लक्ष्य 49वें ओवर में चार विकेट खोकर हासिल किया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 04, 2017 • 10:24 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement