आईपीएल 2021 के 56वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज कर ली। आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल और केएस भरत ने शानदार अर्द्धशतक लगाकर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
हालांकि, इस जीत में भरत का योगदान सबसे अहम रहा क्योंकि उन्होंने ना सिर्फ मैक्सवेल के ऊपर से दबाव हटाया बल्कि आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत की दहलीज़ पार कराने का काम भी किया। भरत ने आवेश खान की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जैसे ही आरसीबी को जिताया वैसे ही पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा।
भरत का छक्का देखकर विराट कोहली भी स्टैंड से मैदान तक भागते हुए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भरत को गले लगाकर अपनी खुशी का इज़हार किया। वहीं, अगर भरत की इस पारी की बात की जाए तो उन्होंने तूफानी अंदाज़ में खेलते हुए सिर्फ 52 गेंदों में 78 रन ठोक दिए।