Ks bharat
उल्टा पजामा पहनकर मैदान पर क्यों आए ऋद्धिमान साहा? जान लीजिए वजह; हंस-हंसकर होगा बुरा हाल
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने रविवार (7 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ तूफानी बल्लेबाज़ी करके सभी का दिल जीत लिया, लेकिन इसके बाद मैदान पर एक ऐसी घटना घटी जिसके कारण कोई भी खुद को साहा पर हंसने से रोक नहीं सका। जी हां, हम बात कर रहे हैं उस घटना के बारे में जब ऋद्धिमान साहा मैदान पर उल्टा पजामा पहनकर पहुंच गए थे। ऐसा क्यों हुआ? अब खुद इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने इस राज से पर्दा उठाया है।
GT vs LSG मैच के बाद ऋद्धिमान साहा ने अपने साथी खिलाड़ी कोना भरत से बातचीत करके उन्हें उल्टा पजामा पहनने के पीछे की कहानी सुनाई। साहा ने कहा, 'मैं तो अंदर खाना खा रहा था, फिजियो ने मुझे कहा कि आपको खाना खाकर दवाई खानी है। मैं नीडिलिंग (थेरेपी) कर रहा था। इसलिए मैंने जल्दी-जल्दी में पेंट पहना, वो पेंट भी उल्टा ही था। जब मैं अंदर गया तब मुझे पता चला मैंने पेंट उल्टा पहन लिया है।'