Ks bharat
बुमराह का गैरपारंपरिक एक्शन उन्हें खतरनाक बनाता है : भरत अरुण
मेलबर्न, 29 दिसम्बर - भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने शनिवार को कहा कि जसप्रीत बुमराह का गैरपारंपरिक एक्शन उन्हें खतरनाक गेंदबाज बनाता है।
बुमराह ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर आस्ट्रेलिया के साथ जारी तीसरे मैच की पहली पारी में छह विकेट अपने नाम किए थे जबकि दूसरी पारी में वह दो विकेट ले चुके हैं।
दिन का खेल समाप्त होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में अरुण ने कहा, "बुमराह को जो चीज अलग बनाती है वो है उनका अलग गेंदबाजी एक्शन। शायद बल्लेबाज उनकी गेंदों को देरी से पकड़ पाते हैं और इसलिए वह खतरनाक होते हैं। जाहिर सी बात है एक तेज गेंदबाज का लगातार 145 या उससे ज्यादा की स्पीड से गेंदबाजी करना आसान नहीं है। आपको अपने हाथों में काफी ताकत की जरूरत होती है।"
उन्होंने कहा, "हमें टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले ही बुमराह को लेकर काफी आत्मविश्वास था कि वह काफी अच्छा करेंगे क्योंकि वह अलग हैं और काफी बल्लेबाजों को उन्हें पकड़ने में मुश्किल होती है।"
बुमराह ने अभी तक इस मैच में कुल आठ विकेट अपने नाम किए हैं।
अरुण ने कहा, "जब वह अंडर-19 स्तर पर खेल रहे थे तब मैंने उनके साथ काम किया था। मैंने एनसीए में भी उनके साथ काम किया है। मुझे लगता है कि बुमराह अपने एक्शन से ज्यादा पेस पैदा करने में सक्षम हैं, लेकिन वह अपने शरीर पर ज्यादा दबाव डालते हैं।"
उन्होंने कहा, "यह चुनौती है और हमने इस पर फिजियो से बात की है। हमें इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि हमें उन पर काम करने की जरूरत है ताकि वह काफी मजबूत बन सकें।"
गेंदबाजी कोच ने कहा, "वह उन खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने घरेलू टूर्नामेंट्स में काफी अच्छा किया है। इसलिए हमें लगा कि उन्हें मौका देना चाहिए।"
अरुण ने साल 2018 को भारतीय तेज गेंदबाजों के लिए काफी बेहतर बताया है।
उन्होंने कहा, "निश्चित तौर पर यह साल तेज गेंदबाजों के नाम रहा। दक्षिण अफ्रीका के दौरे से ही हमने यह देखा, इंग्लैंड दौरे पर ही हमने देखा और इस दौरे पर भी देख रहे हैं। मुझे अभी पता चला कि उन्होंने वेस्टइंडीज के तिगड़ी को पछाड़ा है।"
अरुण ने कहा, "यह काफी मेहनत को काम है। मेरा मानना है कि अगर आप चाहते हैं कि वह लंबे समय तक खेलें तो देखरेख की जरूरत होती है।"
आईएएनएस