Bharat Arun (© IANS)
नई दिल्ली, 12 मार्च (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने मंगलवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के साथ पिछले मैच की हार ने टीम को बताया है कि वर्ल्ड कप जैसे अहम टूर्नामेंट में जाने से पहले टीम को कहां सुधार करने की जरूरत है। भारत ने मोहाली में खेले गए चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने 359 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 47.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया था।
भारत का मजबूत गेंदबाजी आक्रमण विशाल लक्ष्य को बचा नहीं पाया था। ऐसा पहली बार नहीं हुआ था कि भारत के गेंदबाज विफल रहे हों। रांची में खेले गए तीसरे वनडे में भी भारतीय गेंदबाजों को काफी मार पड़ी थी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी पर हैं और सीरीज का निर्णायक मुकाबला बुधवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेला जाना है।