Andhra Pradesh T20 League (Image Credit: Google)
इंडिया-ए का प्रतिनिधित्व करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज के.एस. भरत ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए गुरुवार को आंध्र टी-20 टूर्नामेंट में अपनी टीम चार्जर्स इलेवन को शानदार जीत दिलाई। चार्जर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भरत के 39 गेंदों पर बनाए गए 64 रनों के दम पर 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 138 रन बनाए। लीजेंड्स इलेवन की टीम 82 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।
वहीं लीग के एक और अन्य मैच में किंग्स इलेवन को टाइटंस इलेवन ने छह विकेट से हरा दिया।
किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। टाइटंस इलेवन की टीम ने 19.3 ओवरों में चार विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।