वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली पहुंचे DC और PBKS के खिलाड़ी, IPL ने खुद शेयर किया खास VIDEO
वंदे भारत ट्रेन के जरिए दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और आईपीएल से जुड़े सभी सपोर्ट स्टाफ को सुरक्षित दिल्ली पहुंचा दिया गया है जिसका वीडियो खुद IPL ने साझा किया है।

वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली पहुंचे DC और PBKS के खिलाड़ी, IPL ने खुद शेयर किया खास VIDEO (Image Source: Google)
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है जिसके बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) को स्थगित कर दिया है। आपको बता दें कि मौजूदा IPL सीजन का आखिरी मैच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच धर्मशाला के मैदान पर गुरुवार, 8 मई को खेला गया था जो कि पहली इनिंग के 10.1 ओवर के बाद अचानक से रोकना पड़ा था।
भारतीय टीम और दिल्ली कैपिटल्स के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव भी वंदे भारत ट्रेन में मौजूद थे जिन्होंने अपने सफर की जानकारी देते हुए इंडियन रेलवे और BCCI को धन्यवाद कहा है। कुलदीप ने बताया है कि वंदे भारत के जरिए दिल्ली पहुंचने वाले लोगों में टीम मेंबर्स, सपोर्ट स्टाफ, बीसीसीआई के लोग, कैमरामैन से लेकर टेक्निकल स्टाफ से जुड़े किए लोग शामिल थे। इन सभी का वंदे भारत ट्रेन में खूब ख्याल रखा गया जिससे सफर आरामदायक रखा। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
एक हफ्ते के लिए स्थगित हुआ आईपीएल Also Read: LIVE Cricket Score आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है जिसे देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल को लेकर भी एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, उन्होंने ये साफ कर दिया है कि आईपीएल के बाकी बचे मैचों को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया है। BCCI ने ये फैसला खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है। आईपीएल के इन सभी मैचों का शेड्यूल आना अभी बाकी है। ये भी जान लीजिए कि आईपीएल के लीग स्टेज के ही अभी 13 मुकाबले बचे हैं, इनमें दिल्ली-पंजाब के बीच होने वाला मैच भी शामिल है।Thank you, @RailMinIndia, for arranging a special Vande Bharat train on such short notice to ferry the players, support staff, commentators, production crew members, and operations staff to New Delhi.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2025
We deeply appreciate your swift response. @AshwiniVaishnaw | @JayShah |… pic.twitter.com/tUwzc5nGWD
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi