आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी थी। इसी वजह से उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए चुनी गयी टीम में शामिल किया गया था। हालांकि उनके सलेक्शन पर सवाल उठाए जा रहे है।
अब उनके चयन को पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने सही बताया है। उन्होंने कहा है कि हर्षित लंबे है जिसे उछाल और मूवमेंट दोनों मिलते है। ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में वह भारत के लिए बहुत उपयोगी गेंदबाज साबित हो सकते है।
अरुण ने कहा कि, "उनका (हर्षित राणा का) आत्मविश्वास। उन्हें अपनी क्षमता पर पूरा भरोसा है और वह बड़े प्लेटफॉर्म से नहीं डरता। वह लंबा गेंदबाज है और वह उछाल पैदा करने में सक्षम होगा। जो बात उनके पक्ष में जाती है वह उनकी गति पाने की क्षमता भी है। ऐसा व्यक्ति जिसे उछाल और मूवमेंट मिले और ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में वह भारत के लिए बहुत उपयोगी गेंदबाज हो सकते है। उन्हें बहुत करीब से देखने के बाद, उनका आत्मविश्वास मेरे लिए सबसे अलग है।"