विशाखापट्टनम, 18 दिसम्बर | चाइनमैन गेंदबाज कुलदीप यादव इंटरनेशनल स्तर पर भारत के लिए दो हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। कुलदीप ने बुधवार को एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में हैट्रिक ले यह मुकाम हासिल किया। यह कुलदीप की वनडे में दूसरी हैट्रिक है।
भारत ने इस मैच में 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 387 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में विंडीज 43.3 ओवरों में 280 रनों पर सिमट गई।
कुलदीप ने 33वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर विकेट लिए। कुलदीप ने पहले शै होप (78) को विराट कोहली के हाथों डीप मिडविकेट पर कैच कराया। अगली गेंद पर जेसन होल्डर बिना खाता खोले ऋषभ पंत द्वारा स्टम्पिंग कर दिए गए। ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप ने अल्जारी जोसेफ को दूसरी स्लिप पर खड़े केदार जाधव के हाथों कैच करा हैट्रिक पूरी।