Advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुए कुलदीप यादव ने अब दिया ऐसा दिल जीतने वाला बयान

21 सितंबर। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। वह हालांकि इस बात से निराश नहीं हैं और उनका कहना है कि इससे उन्हें टेस्ट

Advertisement
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुए कुलदीप यादव ने अब दिया ऐसा दिल जीतने वाला बयान Images
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुए कुलदीप यादव ने अब दिया ऐसा दिल जीतने वाला बयान Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Sep 21, 2019 • 10:38 AM

21 सितंबर। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। वह हालांकि इस बात से निराश नहीं हैं और उनका कहना है कि इससे उन्हें टेस्ट मैचों के लिए तैयारी करने में मदद मिलेगी। कुलदीप इस समय इंडिया-ए के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
September 21, 2019 • 10:38 AM

मैच के बाद कुलदीप ने संवाददाताओं से कहा, "अगर आप लगातार टेस्ट नहीं खेलते हो तो खेल के लंबे प्रारूप को खेलना काफी मुश्किल होता है। अगर आप लगातार टेस्ट नहीं खेलते तो लय में आने में समय लगता है। जब आप सीमित ओवरों में खेलते रहते और फिर टेस्ट खेलते हो तो भी काफी मुश्किल होती है।"

Trending

चाइनामैन गेंदबाज ने कहा, "आपको लंबे स्पैल डालने होते हैं, अभ्यास मैच खेलने होते हैं, फील्ड कैसे लगानी है समझना होता है और देखना होता है कि विकेट कैसे लेने हैं। मेरे लिए जरूरी था कि मैं यहां इंडिया-ए से खेलूं और ज्यादा से ज्यादा ओवर करूं। अभी काफी कुछ काम करना बाकी है।"

कुलदीप भारत की टेस्ट टीम का नियमित हिस्सा हैं। वह हालांकि विंडीज दौरे पर अंतिम-11 में जगह नहीं बना पाए थे।

भारत को अपने घर में दक्षिण अफ्रीके के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी हैं। घर में भारत दो स्पिनरों के साथ उतर सकता है। ऐसे में कुलदीप को अंतिम-11 में मौका मिल सकता है।

कुलदीप ने कहा, "टीम में मेरे, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को मिलाकर तीन स्पिनर हैं। सही सयंजोन चुनना काफी मुश्किल होता है। आपको मौका भुनाने के लिए तैयार रहना पड़ता है। जाहिर सी बात है कि आपको कम मौके मिलते हैं तो आप पर दवाब रहता है।"

Advertisement

Advertisement