Advertisement

गाले टेस्ट: कुशल मेंडिस के शतक से श्रीलंका पहले दिन 4 विकेट 321 रन

गाले, 7 मार्च | कुशल मेंडिस (नाबाद 122) और असेला गुणारत्ने (85) की दमदार बल्लेबाजी की बदौलत श्रीलंका ने गाले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ स्टम्प्स तक चार

Advertisement
गाले टेस्ट: मेंडिस के शतक से श्रीलंका (321/4) मजबूत
गाले टेस्ट: मेंडिस के शतक से श्रीलंका (321/4) मजबूत ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 07, 2017 • 07:17 PM

गाले, 7 मार्च | कुशल मेंडिस (नाबाद 122) और असेला गुणारत्ने (85) की दमदार बल्लेबाजी की बदौलत श्रीलंका ने गाले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ स्टम्प्स तक चार विकेट खोकर 321 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक मेंडिस के साथ निरोशान डिकवेला 14 रन बनाकर नाबाद लौटे। मेंडिस ने अभी तक अपनी पारी में 242 गेंदें खेलीं हैं और 18 चौके तथा दो छक्के लगाए हैं।

श्रीलंका के कप्तान रंगना हेराथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मेजबानों की शुरुआत खराब रही और 15 के कुल स्कोर पर सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा (4) शुभाशीष रॉय की गेंद पर बोल्ड हो गए। दिमुथ करुणारत्ने 30 रन बनाकर मेहदी हसन मिराज का शिकार बने। दिनेश चांडिमल को मुस्ताफिजुर रहमान ने 92 के कुल स्कोर पर आउट किया।

यहां से मेंडिस और गुणारत्ने ने चौथे विकेट के लिए 196 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। 134 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके लगाने वाले गुणारत्ने को 288 के कुल स्कोर पर तस्कीन अहमद ने बोल्ड किया। बांग्लादेश की तरफ से रहमान, अहमद, मिराज और रॉय ने एक-एक विकेट लिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 07, 2017 • 07:17 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement