Advertisement

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी की सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट खिलाड़ियों की नई लिस्ट,ख्वाजा समेत 8 को किया बाहर

मेलबर्न, 30 अप्रैल| क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने मार्नस लाबुशैन सहित 20 खिलाड़ियों को सेंट्रल अनुबंधित लिस्ट में शामिल करने की गुरुवार को घोषणा की जबकि बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को इस लिस्ट से बाहर कर दिया गया...

Advertisement
Australia Cricket Team
Australia Cricket Team (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 30, 2020 • 01:16 PM

मेलबर्न, 30 अप्रैल| क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने मार्नस लाबुशैन सहित 20 खिलाड़ियों को सेंट्रल अनुबंधित लिस्ट में शामिल करने की गुरुवार को घोषणा की जबकि बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को इस लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। पांच साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब ख्वाजा सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से बाहर हुए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 30, 2020 • 01:16 PM

सीए ने जिन छह नए नामों को सेंट्रल अनुबंधित लिस्ट में शामिल करने की घोषणा की है, उनमें लाबुशैन के अलावा, मिशेल मार्श, एश्टन एगर, जोए बर्न्सक, केन रिचर्डसन और मैथ्यू वेड शामिल हैं।

Trending

वहीं, जिन खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से बाहर किया गया है, उनमें नाथन कुल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस हैरिस, शॉन मार्श, मार्कस स्टोयनिस और एश्टन टर्नर शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवल हॉन्स कहा, " मार्नस लाबुशैन की वापसी काफी दमदार रही है, जो कि एक अच्छा टेस्ट मैच खिलाड़ी बनकर उभरा है। टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एश्टन एगर का फॉर्म असाधारण रहा है जबकि केन रिचर्डसन टी 20 और वनडे में शानदार रहे हैं।"
सभी को पिछले 12 महीनों में अनुबंधित लिस्ट में अपग्रेड किया गया था।

सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में शामिल किए गए खिलाड़ी : एश्टन एगर, जोए बर्न्स्, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, एरॉन फिंच, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशैन, नाथन लायन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पेन, जेम्स पैटिंसन, झाई रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम जम्पा। 
 

Advertisement

Advertisement