Australia Cricket Team (Twitter)
मेलबर्न, 30 अप्रैल| क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने मार्नस लाबुशैन सहित 20 खिलाड़ियों को सेंट्रल अनुबंधित लिस्ट में शामिल करने की गुरुवार को घोषणा की जबकि बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को इस लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। पांच साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब ख्वाजा सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से बाहर हुए हैं।
सीए ने जिन छह नए नामों को सेंट्रल अनुबंधित लिस्ट में शामिल करने की घोषणा की है, उनमें लाबुशैन के अलावा, मिशेल मार्श, एश्टन एगर, जोए बर्न्सक, केन रिचर्डसन और मैथ्यू वेड शामिल हैं।
वहीं, जिन खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से बाहर किया गया है, उनमें नाथन कुल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस हैरिस, शॉन मार्श, मार्कस स्टोयनिस और एश्टन टर्नर शामिल हैं।