टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए इस दिग्गज ने किया आवेदन,2007 T20 वर्ल्ड कप में थे टीम के साथ
31 जुलाई,नई दिल्ली। पूर्व मैनेजर लालचंद राजपूत ने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच पद के लिए आवेदन किया है। राजपूत इस समय जिम्बाब्वे टीम के कोच हैं लेकिन जिम्बाब्वे क्रिकेट पर आईसीसी द्वारा लगाए गए बैन के बाद उन्होंने इस...
31 जुलाई,नई दिल्ली। पूर्व मैनेजर लालचंद राजपूत ने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच पद के लिए आवेदन किया है। राजपूत इस समय जिम्बाब्वे टीम के कोच हैं लेकिन जिम्बाब्वे क्रिकेट पर आईसीसी द्वारा लगाए गए बैन के बाद उन्होंने इस पद के लिए अपनी रूचि दिखाई है। राजपूत ने आवेदन की आखिरी तारीख से ठीक पहले दुंबई एयरपोर्ट से ही हेड कोच पद के लिए आवेदन किया।
लालचंद राजपूत 2007 में साउथ अफ्रीका में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप जितने वाली टीम इंडिया के मैनेजर थे।
Trending
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के बाद बीसीसीआई ने हेड कोच, बल्लेबाजी कोच और गेंदबाजी और फाल्डिंग कोच के लिए नए आवेदन मांगे थे। जिसकी आखिरी तारीफ 20 जुलाई रखी गई थी।
भारत के लिए दो टेस्ट और चार वनडे मैच खेलने वाले राजपूत अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के भी कोच रह चुके हैं। इसके अलावा वह असम की टीम के लिए भी यह भूमिका निभा चुके हैं। उनसे जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि राजपूत ने बीसीसीआई से निवेदन किया है कि अगर उन्हें हेड कोच नहीं चुना जाता तो बल्लेबाजी कोच के तौर पर उनके नाम पर विचार करें।
भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव, पूर्व मुख्य कोच अंशुमान गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी की सदस्यता वाली बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति टीम इंडिया का नया कोच चुनेगी।