Lalchand Rajput (Google Search)
31 जुलाई,नई दिल्ली। पूर्व मैनेजर लालचंद राजपूत ने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच पद के लिए आवेदन किया है। राजपूत इस समय जिम्बाब्वे टीम के कोच हैं लेकिन जिम्बाब्वे क्रिकेट पर आईसीसी द्वारा लगाए गए बैन के बाद उन्होंने इस पद के लिए अपनी रूचि दिखाई है। राजपूत ने आवेदन की आखिरी तारीख से ठीक पहले दुंबई एयरपोर्ट से ही हेड कोच पद के लिए आवेदन किया।
लालचंद राजपूत 2007 में साउथ अफ्रीका में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप जितने वाली टीम इंडिया के मैनेजर थे।
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के बाद बीसीसीआई ने हेड कोच, बल्लेबाजी कोच और गेंदबाजी और फाल्डिंग कोच के लिए नए आवेदन मांगे थे। जिसकी आखिरी तारीफ 20 जुलाई रखी गई थी।