Sri Lanka (Google Search)
कोलंबो, 9 अगस्त (CRICKETNMORE)| एक साल से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले एकमात्र टी-20 मैच के लिए भी राष्ट्रीय टीम में नहीं चुना गया है। वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका ने यहां 14 अगस्त को होने वाले टी-20 मैच के लिए बुधवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें 34 साल के मलिंगा को शामिल नहीं किया गया है।
श्रीलंका के लिए 68 टी-20 मैच खेल चुके मलिंगा ने पिछले साल सितंबर में अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। वह तब से ही टीम से बाहर हैं।