Advertisement
Advertisement
Advertisement

राशिद लतीफ ने कहा, दूसरे टेस्ट के लिए 19 साल के हैदर अली को पाकिस्तान टीम में मिलना चाहिए मौका

कराची, 11 अगस्त| पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ को लगता है कि 19 साल के युवा बल्लेबाज हैदर अली को इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान टीम में होना चाहिए। इंग्लैंड ने

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 11, 2020 • 14:15 PM
Haider Ali
Haider Ali (Twitter)
Advertisement

कराची, 11 अगस्त| पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ को लगता है कि 19 साल के युवा बल्लेबाज हैदर अली को इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान टीम में होना चाहिए। इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में रोमांचक जीत हासिल कर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

लतिफ को लगता है कि हैदर इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में टेस्ट पदार्पण करने को तैयार हंि और इसलिए उन्हें अहम मैच में अपनी योग्यता दिखाने का समय मिलना चाहिए।

Trending


लतिफ ने अपने यूट्यूब चैनल 'कॉट बिहाइंड' में कहा, "हैदर अली इस टीम में नहीं हैं। उनके खेलने का समय अभी है और अगर वह नहीं खेलते हैं तो, आप उनके करियर का एक साल बर्बाद कर देंगे। हम हैदर को टीम में शामिल करने के लिए अजहर अली और अशद शफीक के संन्यास लेने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन तक काफी देर हो चुकी होगी।"

बता दें कि हैदर इस साल की शुरूआत में साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम का हिस्सा थे। 


Cricket Scorecard

Advertisement