क्रिकेट के मैदान पर कई बार कुछ ऐसा हो जाता है जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की हो। गेंदबाज विकेट लेने के लिए काफी मेहनत करता है और जब उसकी अपील पर अंपायर कोई रिएक्शन नहीं देता है तब फिर उसे निराशा से कभी-कभार अंपायर से बहस करते हुए भी देखा जा चुका है।
लेकिन इस बीच क्रिकेट से जुड़ा एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गेंदबाज विकेट के लिए अंपयार के सामने मां की कसम तक खाने लगता है। यह वाक्या विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान तमिलनाडु और बंगाल के बीच खेले गए मैच के दौरान हुआ था। बंगाल के गेंदबाज लक्ष्मीरत्न शुक्ला अपील करते-करते अंपायर से कह बैठे, 'मां कसम आउट है।'
हुआ यूं कि गेंदबाज लक्ष्मी रत्न शुक्ला को लगा कि बल्लेबाज आउट है लेकिन अंपायर थोड़े असमंजस में थे। अंपायर को दुविधा में देखकर लक्ष्मी रत्न शुक्ला भी भावनाओं में बह गए और अपील करते-करते छोटे बच्चे की तरह अपनी मां की कसम तक खाने लगे। मां की कसम खाने के बाद अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दिया।