Advertisement
Advertisement
Advertisement

दुबई में एक्शन में दिखेंगे ये दिग्गज क्रिकेटर

दुबई, 27 जनवरी | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत में दुबई अहम आयोजन स्थल बन चुका है और बीते वर्षो में यहां कई चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें दो-दो हाथ करती देखी गई हैं। लेकिन दुबई के क्रिकेट प्रशंसकों को क्रिकेट का पुराना रोमांच

Advertisement
दुबई में एक्शन में दिखेंगे ये दिग्गज क्रिकेटर
दुबई में एक्शन में दिखेंगे ये दिग्गज क्रिकेटर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 27, 2016 • 10:56 PM

दुबई, 27 जनवरी | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत में दुबई अहम आयोजन स्थल बन चुका है और बीते वर्षो में यहां कई चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें दो-दो हाथ करती देखी गई हैं। लेकिन दुबई के क्रिकेट प्रशंसकों को क्रिकेट का पुराना रोमांच फिर से जीने का मौका मिलेगा, जब शुक्रवार से शुरू हो रहे मास्टर क्रिकेट लीग (एमसीएल) में दुनिया भर के पूर्व दिग्गज फिर से मैदान पर उतरेंगे। उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ये पूर्व दिग्गज पहली बार आयोजित हो रहे इस टी-20 टूर्नामेंट में अपने जलवे बिखेरेंगे। टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें कुल 90 खिलाड़ी होंगे। दो सप्ताह तक चलने वाले टूर्नामेंट के मैच दुबई और शरजाह में खेले जाएंगे।

एमसीएल के आयोजकों ने आईएएनएस से कहा, "टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।" एमसीएल को एमीरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने 10 वर्ष की मंजूरी दी है और इसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की मान्यता भी प्राप्त है। इसके अलावा एमीरेट्स क्रिकेट संघ और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी महासंघ से भी मान्यता प्राप्त है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमें हैं, सैजिटेरियस स्ट्राइकर्स, लिब्रा लीजेंड्स, कैप्रिकॉर्न कमांडर्स, जेमिनी अरेबियंस, वर्गो सुपर किंग्स और लीयो लायंस।

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले दिग्गजों में भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली, ब्रैड हॉग, दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज हरफनमौला जैक्स कैलिस, धुरंधर भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, श्रीलंका के महानतम स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन, हाल ही में संन्यास लेने वाले दिग्गज विकेटकीपर/बल्लेबाज कुमार संगकारा, पाकिस्तान के घातक स्पिन गेंदबाज रहे सकलैन मुश्ताक, कुछ ही दिन पहले संन्यास लेने वाले वेस्टइंडीज के कुछ बेहद सफल बल्लेबाजों में शुमार शिवनारायण चंद्रपॉल, शाकिब अली, ग्रीम स्मिथ, ब्रेट ली, जोंटी रोड्स, नील मैकेंजी, मुरली कार्तिक, मलिंगा बंडारा, ब्रायन लारा, हीथ स्ट्रीक और हर्शेल गिब्स शामिल हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 27, 2016 • 10:56 PM

एजेंसी

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement