टी-20 सीरीज जीतने के बाद कोहली को मिला सुकून, कहा वरदान है यह जीवन ! Images (twitter)
30 जनवरी। अपनी टीम के साथ लगातार जीत दर्ज कर रहे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने जीवन को वरदान करार दिया है। कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर नया संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, 'लाइफ इस ब्लेसिंग'।
Life is a blessing. pic.twitter.com/5MWTmUxWeA
— Virat Kohli (@imVkohli) January 30, 2020
हेमिल्टन में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराने के बाद कोहली ने प्रकृति के साथ कुछ समय बिताने का फैसला किया और इसी दौरान उन्होंने यह पोस्ट लिखा। अपने पोस्ट में कोहली एक झील के किनारे की सीढ़ियों पर बैठे दिखाई दे रहे हैं।
गौरतलब है कि चौथा टी-20 मैच 31 जनवरी को खेला जाएगा। भारत की टीम ने तीनों टी-20 मैच बेहद ही शानदार ढ़ंग से जीतकर इतिहास रच दिया। कोहली की कप्तानी इस टी-20 सीरीज में उभर कर सामने आई है।