SRH और RCB के मुकाबले में हुई World Records की बारिश, टी-20 इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
SRH vs RCB Match Records: ट्रैविस हेड (102) औऱ हेनरिक क्लासेन (67) की तूफानी पारियों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने सोमवार (15 अप्रैल) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के रोमांचक मैच...
एक टी-20 मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज
हैदराबाद औऱ आरसीबी के खिलाड़ियों ने मिलकर इस मैच में कुल 81 बाउंड्रीज लगाई, जिसमें 43 चौके और 38 छक्के लगे। इसके साथ ही टी-20 क्रिकेट इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज की बराबरी हो गई है। इससे पहले 2023 में साउथ अफ्रीका औऱ वेस्टइंडीज के बीच सेंचुरियन में हुए मुकाबले में 81 बाउंड्रीज ( 46 चौके और 35 छक्के) लगी थी।
Trending
एक टी-20 मैच में सबसे ज्यादा रन
इस मैच में कुल 549 रन बने, जो टी-20 इतिहास में एक मैच में बने सबसे ज्यादा रन हैं। इससे पहला रिकॉर्ड भी आईपीएल 2024 में ही बना था। इस सीजन हैदराबाद औऱ मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले में 523 रन बने थे।
Highest aggregate in a T20 match
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) April 16, 2024
549 SRH vs RCB Bengaluru 2024 *
523 SRH vs MI Hyderabad 2024
517 WI vs SA Centurion 2023
515 Multan Sultans vs Quetta Gladiators Rawalpindi 2023
506 Surrey vs Middlesex The Oval 2023
एक टी-20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के
इस मैच में कुल 38 छक्के ( 22-SRH, 16-RCB) लगे, जो एक टी-20 मैच में संयुक्त रूप से लगे सबसे ज्यादा छक्के हैं। इस सीजन हैदराबाद औऱ मुंबई के मैच में भी 38 छक्के लगे थे।
आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर
हैदराबाद ने 3 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए, जो आईपीएल में सबसे बड़ा औऱ पुरुष टी-20 इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर है।
टी-20 में चेज करते हुए सबसे बड़ा टीम स्कोर
आरसीबी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए। यह पुरुष टी-20 क्रिकेट इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।
A Match To Remember! #IPL2024 #RCBvSRH #SRH #RCB #DineshKarthik pic.twitter.com/VAeWH6m16h
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 15, 2024
पहली बार हुआ ऐसा
Also Read: Live Score
आरसीबी के गेंदबाज़ों रीस टॉप्ली (68), लॉकी फ़र्ग्युसन (52), यश दयाल (51) और विजयकुमार वैशाख (64) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों के खिलाफ 50 से अधिक रन ख़र्च किए। पुरुष टी20 क्रिकेट में पहली बार ऐसा हुआ है जब चार गेंदबाज़ों ने एक ही पारी में 50 या उससे अधिक रन खाए हों।