आईपीएल में फैंस ने उमरान मलिक और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे तेज़ गेंदबाज़ों का तूफान देखा और सोशल मीडिया पर ये दोनों पूरे आईपीएल के दौरान छाए रहे। आईपीएल के खत्म होने के बाद अब इंग्लैंड में टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में चल रहा है जहां एक तेज़ गेंदबाज़ अपनी रफ्तार से फैंस का दिल जीतता हुआ दिख रहा है। सोशल मीडिया पर इस गेंदबाज़ की रफ्तार का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
टी-20 ब्लास्ट में लंकाशायर और डर्बीशायर के बीच खेले गए मैच में इंग्लिश गेंदबाज ल्यूक वुड ने ऐसी खतरनाक बाउंसर डाली कि बल्लेबाज की ज़ान बाल-बाल बच गई। ये तेज़ बाउंसर इतनी तेज़ थी कि बल्लेबाज़ का हेल्मेट भी टूट सकता था। ये नजारा दूसरी पारी के पहले ही ओवर में देखने को मिला। जब डर्बीशायर के बल्लेबाज़ रीस स्ट्राइक पर आए और ल्यूक वुड ने उन्हें पहली ही गेंद बाउंसर डालने की सोची।
वुड की रफ्तार के आगे रीस चारों खाने चित्त नज़र आए और बॉल सीधा उनके हेल्मेट से जा टकराई। इस खतरनाक बाउंसर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। अगर रीस की जगह कोई दिग्गज बल्लेबाज़ भी होता तो शायद उसके लिए भी इस गेंद को खेल पाना काफी मुश्किल होता। हालांकि, वुड इस मैच में काफी महंगे साबित हुए और 4 ओवर में 43 रन लुटा गए।
This is what @englandcricket can expect from Luke Wood @lwood_95 | @lancscricket | #Blast22 pic.twitter.com/zIALQ2C72U
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 2, 2022