Vitality t20 blast
विकेटकीपर को ढीला समझकर दौड़ा बल्लेबाज, फिर खुद के पैर पर मार बैठा कुल्हाड़ी; देखें VIDEO
इंग्लैंड में टी-20 ब्लास्ट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला हैम्पशायर और समरसेट के बीच शनिवार (16 जुलाई) को खेला गया था, जिसे हैम्पशायर की टीम ने बेहद ही आसानी से 37 रनों के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम किया। लेकिन इसी बीच हैम्पशायर की पारी के दौरान एक ऐसा रन आउट देखने को मिला, जो काफी हास्यापद था। दरअसल इस घटना के दौरान हैम्पशायर का बल्लेबाज़ समरसेट के विकेटकीपर को ढीला समझकर 1 रन चुराना चाहता था, लेकिन वह खुद के पैर पर ही कुल्हाड़ी मार बैठा और अंपायर के डिसीजन सुनाए जाने से पहले ही वॉक आउट करता नज़र आया। यही वज़ह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस घटना का वीडियो टी-20 ब्लास्ट के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। यह मजेदार वाक्या हैम्पशायर की पारी के आखिरी ओवर में देखने को मिला। मैदान पर जेम्स फुलर और लियाम डॉसन की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। वेन डर मेरवे की पांचवीं गेंद पर फुलर ने बॉल को मिस किया, जिसके बाद विकेटकीपर टॉम बैंटन भी गेंद को पकड़ने में नाकाम रहे।
Related Cricket News on Vitality t20 blast
फटाफट समाचार
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 3 days ago
-
- 3 days ago