Vitality T20 Blast: इंग्लैंड में विटैलिटी टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसका 64वां मुकाबला बीते गुरुवार (20 जून) यॉर्कशायर और लंकाशायर के बीच खेला गया। इस मुकाबले के दौरान मैदान पर एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर दुनिया दंग रह गई। दरअसल, यॉर्कशायर के लिए टूर्नामेंट में खेलने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी शान मसूद (Shan Masood) बैटिंग के दौरान एक ही बॉल पर दो तरीके से आउट हुए, लेकिन इसके बावजूद उन्हें अंपायर ने नॉट आउट करार दिया।
हिट विकेट और फिर रन आउट हुए थे शान मसूद
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना यॉर्कशायर की इनिंग के 15वें ओवर में घटी। लंकाशायर के लिए ये ओवर जैक ब्लैदरविक कर रहे थे। इस ओवर की पहली ही गेंद पर शान मसूद शॉट खेलने के दौरान अपना पैर स्टंप पर लगा बैठे जिससे बेल्स जमीन पर गिर गए। यहां शान मसूद को लगा कि वो आउट हो गए हैं।
A no-ball, hit-wicket and run-out on the same ball. I have never seen this in my life before
— Farid Khan (@_FaridKhan) June 20, 2024
And Shan Masood still survived. What a lucky chap #T20Blast pic.twitter.com/eBtMDyr5jz