Advertisement
Advertisement
Advertisement

ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा, टी20 ब्लास्ट में इंग्लिश फील्डर ने एक हाथ से पकड़ा करिश्माई कैच; देखें VIDEO

टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में कैसी एल्ट्रिज (Kasey Aldridge)  ने बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए एक ऐसा करिश्माई कैच पकड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisement
ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा, टी20 ब्लास्ट में इंग्लिश फील्डर ने एक हाथ से पकड़ा करिश्माई कैच; देखे
ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा, टी20 ब्लास्ट में इंग्लिश फील्डर ने एक हाथ से पकड़ा करिश्माई कैच; देखे (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 22, 2023 • 11:20 AM

इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट टू्र्नामेंट खेला जा रहा है जिसमें आए दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में बीती शाम (21 जून) ग्लेमार्गन और समरसेट की टीम आमने-सामने थी जिसके दौरान समरसेट के खिलाड़ी कैसी एल्ट्रिज (Kasey Aldridge)  ने बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए एक ऐसा करिश्माई कैच पकड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरह वायरल हो रहा है। फैंस इंग्लिश ऑलराउंडर की फिटनेस की खूब तारीफ कर रहे हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 22, 2023 • 11:20 AM

दरअसल, कैसी एल्ट्रिज का यह शानदार कैच ग्लेमोर्गन की इनिंग के 7वें ओवर में देखने को मिला। समरसेट के लिए यह ओवर क्रेग ओवरटन कर रहे थे। बल्लेबाज़ी पर थे ग्लेमोर्गन टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्रिस कुक। ओवरटन ने यह गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डिलीवर की जिस पर बल्लेबाज़ ने खुबसूरत शॉट खेलकर बॉल को हवाई यात्रा पर भेज दिया। हालांकि यहां वह गलती कर बैठे। यह गेंद सीधा बाउंड्री पर तैनात कैसी एल्ट्रिज की तरफ गई जिसके बाद इस इंग्लिश खिलाड़ी ने दौड़ लगाकर ड्राइव करते हुए एक हाथ के हैरतअंगेज कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया। यही वजह है अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Trending

बता दें कि कैसी एल्ट्रिज एक हरफनमौला खिलाड़ी हैं जो अब तक अपने फर्स्ट क्लास करियर में 13 मैचों में 31 विकेट और 372 रन बना चुके हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में कैसी के नाम 14 मैचों में 19 विकेट दर्ज हैं। हालांकि ग्लेमोर्गन के खिलाफ वह गेंदबाज़ी के दौरान कोई भी सफलता हासिल नहीं कर सके। उन्होंने 2 ओवर में 26 रन खर्चे।

Also Read: Live Scorecard

बात करें अगर इस मुकाबले की तो समरसेट ने ग्लेमोर्गन के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद ग्लेमोर्गन की टीम ने 172 रनों का लक्ष्य समरसेट के सामने रखा। इसके बाद समरसेट के लिए विल स्मीड (66) और टॉम कोहलर-कैडमोर (62) ने अर्धशतकीय पारी खेली जिसके दम पर उनकी टीम ने महज 17.1 ओवर में 172 रन बनाकर आसानी से जीत हासिल की।

Advertisement

Advertisement