Kasey aldridge
ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा, टी20 ब्लास्ट में इंग्लिश फील्डर ने एक हाथ से पकड़ा करिश्माई कैच; देखें VIDEO
इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट टू्र्नामेंट खेला जा रहा है जिसमें आए दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में बीती शाम (21 जून) ग्लेमार्गन और समरसेट की टीम आमने-सामने थी जिसके दौरान समरसेट के खिलाड़ी कैसी एल्ट्रिज (Kasey Aldridge) ने बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए एक ऐसा करिश्माई कैच पकड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरह वायरल हो रहा है। फैंस इंग्लिश ऑलराउंडर की फिटनेस की खूब तारीफ कर रहे हैं।
दरअसल, कैसी एल्ट्रिज का यह शानदार कैच ग्लेमोर्गन की इनिंग के 7वें ओवर में देखने को मिला। समरसेट के लिए यह ओवर क्रेग ओवरटन कर रहे थे। बल्लेबाज़ी पर थे ग्लेमोर्गन टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्रिस कुक। ओवरटन ने यह गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डिलीवर की जिस पर बल्लेबाज़ ने खुबसूरत शॉट खेलकर बॉल को हवाई यात्रा पर भेज दिया। हालांकि यहां वह गलती कर बैठे। यह गेंद सीधा बाउंड्री पर तैनात कैसी एल्ट्रिज की तरफ गई जिसके बाद इस इंग्लिश खिलाड़ी ने दौड़ लगाकर ड्राइव करते हुए एक हाथ के हैरतअंगेज कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया। यही वजह है अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Related Cricket News on Kasey aldridge
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18