VIDEO: 18 साल के रेहान अहमद ने लगाए 1 ओवर में 3 छक्के, AUS के खिलाफ खेल सकते हैं लॉर्ड्स टेस्ट
इंग्लैंड के 18 साल के स्पिनर रेहान अहमद लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम में शामिल हो गए हैं लेकिन अगर वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलते हैं तो वो गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी घातक साबित
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए लीसेस्टरशायर के लेग स्पिनर रेहान अहमद (Rehan Ahmed) को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। अहमद को ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) के कवर के रूप में शामिल किया गया है ऐसे में वो 28 जून 2023 को लॉर्ड्स में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं, ये मोईन अली की चोट पर निर्भर करेगा।
फिलहाल 18 वर्षीय अहमद इंग्लैंड की टीम में शामिल होने के बाद भी चर्चा का विषय बन चुके हैं। दरअसल, वो टी-20 ब्लास्ट में लीसेस्टरशायर की तरफ से खेल रहे हैं और 23 जून को नॉर्थैम्पटनशायर के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी से फैंस को दीवाना बना लिया। इस मैच में वो अपनी टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे और 32 गेंदों में 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के भी लगाए और ये 3 छक्के एक ही ओवर में आए।
Trending
उनके इन तीन छक्कों का वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने नॉर्थैम्पटनशायर के स्पिनर फ्रेडी हेल्डरिच के ओवर में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए ये तीन छक्के लगाए। उनकी बल्लेबाजी देखकर इंग्लिश टीम भी खुश हो रही होगी और अगर उन्हें दूसरे टेस्ट में मौका दिया जाता है तो वो इंग्लिश टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं क्योंकि मिस्ट्री स्पिन के साथ-साथ वो बल्ले से भी बड़ा योगदान देने का माद्दा रखते हैं।
Bazball calling...
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 23, 2023
Rehan Ahmed has just hit three sixes in an over #Blast23 pic.twitter.com/teQP26U6rc
रेहान ने कराची में पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम टेस्ट में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और उन्होंने उस टेस्ट में कमाल की गेंदबाजी की थी। ऐसे में अगर मोईन अली नहीं फिट होते हैं तो भी बेन स्टोक्स ज्यादा निराश नहीं होंगे क्योंकि उनके पास रेहान अहमद के रूप में एक अच्छा विकल्प होगा और इंग्लैंड उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसलिए भी खिला सकता है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने रेहान को कभी नहीं खेला है ऐसे में उन्हें पढ़ पाना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।