Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Eng vs aus

वॉन ने इस चीज के लिए मांगी पंत से खास सलाह, जानें विकेटकीपर ने क्या दिया जवाब
Image Source: Google

वॉन ने इस चीज के लिए मांगी पंत से खास सलाह, जानें विकेटकीपर ने क्या दिया जवाब

By Nitesh Pratap March 14, 2024 • 18:49 PM View: 3730

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घरेलू मैदान पर हराने के लिए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से सलाह मांगी। इसका जवाब देते हुए पंत ने कहा कि पिच की स्थिति के कारण गेंद को पंच करने की तुलना में कट और पुल अधिक प्रभावी रणनीति है। पंत ने 2018-19 और 2020-21 दौरों के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को सीरीज जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत ने लगातार ये दोनों सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। 

पंत ने कहा कि, "उन्हें पहले से ही पता है कि उन्हें क्या करना है। एक बल्लेबाज के तौर पर मैं एक साधारण सी बात कहूंगा कि गेंद को पंच करने के बजाय गेंद को कट करने पर ध्यान दें। मैं (इंग्लैंड के बैज़बॉलर्स से) यही कहूंगा। क्योंकि जब आप गेंद को पंच करते हैं तो आपके पकड़े जाने, या बस आउट हो जाने की संभावना अधिक होती है। ऑस्ट्रेलिया कट और पुल के लिए सबसे अच्छी जगह है। फुलर गेंद आपको ज्यादा परेशान नहीं करेगी। अधिकतर बैक ऑफ द लेंथ होने वाली है। ये लोग फुलर गेंद को ऑफ स्टंप से थोड़ा दूर फेंकते हैं। इंग्लैंड में आप गेंद को बेहतर तरीके से पंच कर सकते हैं।"

Related Cricket News on Eng vs aus

Advertisement